आज १० जुलाई को हमारे घर में खुशियां - बड़ी बेटी के रूप में मैं पैदा हुई और आज के ही दिन छोटे भाईसाहब की शादी हुई मतलब घर में छोटी बहु आई - है ना कितनी खुशी की बात |
फेसबुक में हमारी मित्र मंडली के मित्र श्री प्रतिबिम्ब जी ने मित्रमंडली की तरफ से भईया भाभी जी और मेरे चित्रों के द्वारा एक सुन्दर शुभकामना कार्ड इस तरह भेजा जिस पर सभी मित्रों ने हमें बधाई और शुभकामनायें दी ..
१० जुलाई २०११ [ दो शुभ अवसर एक साथ ]    
मनमोहन जी एवं इंदिरा जी आप दोनों को शादी की सालगिरह पर बहुत बहुत मुबारकबाद एवं शुभकामनायें !!! साथ ही नूतन जी का जन्मदिन है - नूतन जी आप के जन्मदिन पर ढेरो बधाई एवं शुभकामनायें!!     
[मनमोहन जी नूतन जी आप दोनों भाई बहनो एवं परिवार के लिए हमारी मंगलकमनायें है इस शुभ अवसर पर - खुशी, स्वस्थता, सफलता और मुस्कराहट का सदैव साथ बना रहे ]     
- फेसबुक मित्र मंडली
आज तो मै चली खुशियां मनाने …..
 New Delhi Time
  New Delhi Time


 
 
 
 
 
